Skip to content

Knowledgenook

Menu
  • Privacy Policy
  • Sample Page
Menu

जेठालाल या बबीता जी, किसके शहर में ज्यादा मुसलमान? ये रहा जवाब

Posted on June 25, 2025

तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा, ऐसा शो है जो सालों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है. गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले शो के किरदार लोगों को जेहन में बसे हुए हैं. ऐसे ही दो किरदार हैं जेठालाल और बबीता जी. जेठालाल का वास्‍तविक नाम दिलीप जोशी है और बबीता जी का असली नाम मुनमुन दत्‍ता है, जो पिछले 15 सालों से इस शो का हिस्‍सा बनी हुई हैं. जानिए दोनों कलाकार किस शहर से ताल्‍लुक रखते हैं और वहां कितने हिन्‍दू-मुस्लिम रहते हैं. (Credit: insta/maakasamdilipjoshi/Munmun dutta)

1 / 5
बबीता जी का शहर… तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्‍ता पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली हैं. दुर्गापुर को इंडस्‍ट्र‍ियल हब और स्‍टील प्रोडक्‍शन के लिए जाना जाता है. साल 2011 की जनगणना के के मुताबिक, दुर्गापुर की आबादी 5,66,517 है.  Census 2011 की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यहां की वर्तमान अनुमानित आबादी 8 लाख 27 हजार है. (Credit: insta/mmoonstar)

बबीता जी का शहर… तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्‍ता पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली हैं. दुर्गापुर को इंडस्‍ट्र‍ियल हब और स्‍टील प्रोडक्‍शन के लिए जाना जाता है. साल 2011 की जनगणना के के मुताबिक, दुर्गापुर की आबादी 5,66,517 है. Census 2011 की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यहां की वर्तमान अनुमानित आबादी 8 लाख 27 हजार है. (Credit: insta/mmoonstar)

2 / 5
कितने हिन्‍दू-मुस्लिम… अब जान लेते हैं कि बबीता जी के शहर में कितने-हिन्‍दू मुस्लिम और दूसरे धर्म के लोग रहते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, दुर्गापुर में 91 फीसदी हिन्‍दू हैं. यहां हिन्‍दुओं की संख्‍या 5 लाख 19 हजार है. वहीं, मात्र 6.34 फीसदी यानी 35,923 मुस्लिम रहते हैं. वहीं, 1889 ईसाई, 2346 सिख, 513 बौद्ध और 382 जैन धर्म के लोग रहते हैं. (Credit: insta/mmoonstar)

कितने हिन्‍दू-मुस्लिम… अब जान लेते हैं कि बबीता जी के शहर में कितने-हिन्‍दू मुस्लिम और दूसरे धर्म के लोग रहते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, दुर्गापुर में 91 फीसदी हिन्‍दू हैं. यहां हिन्‍दुओं की संख्‍या 5 लाख 19 हजार है. वहीं, मात्र 6.34 फीसदी यानी 35,923 मुस्लिम रहते हैं. वहीं, 1889 ईसाई, 2346 सिख, 513 बौद्ध और 382 जैन धर्म के लोग रहते हैं. (Credit: insta/mmoonstar)

3 / 5
जेठा लाल का किस शहर से कनेक्‍शन… जेठालाल का कनेक्‍शन गुजरात के पोरबंदर से है. यहां इनका जन्‍म हुआ. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 151,770 है. हालांकि, Census 2011 की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यहां की वर्तमान अनुमानित आबादी 3 लाख 15 हजार है. (Credit: insta/maakasamdilipjoshi)

जेठा लाल का किस शहर से कनेक्‍शन… जेठालाल का कनेक्‍शन गुजरात के पोरबंदर से है. यहां इनका जन्‍म हुआ. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 151,770 है. हालांकि, Census 2011 की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यहां की वर्तमान अनुमानित आबादी 3 लाख 15 हजार है. (Credit: insta/maakasamdilipjoshi)

4 / 5
जेठालाल के शहर में कितने हिन्‍दू-मुस्लिम… जेठालाल यानी दिलीप जोशी के पोरबंदर में 88 फीसदी यानी  1,35,184 हिन्‍दू हैं. वहीं, मात्र 11 फीसदी यानी 16,258 मुस्लिम हैं. इसके अलावा 242 ईसाई, 131 सिख और 385 जैन धर्म के लोग रहते हैं. (Credit: insta/maakasamdilipjoshi)

जेठालाल के शहर में कितने हिन्‍दू-मुस्लिम… जेठालाल यानी दिलीप जोशी के पोरबंदर में 88 फीसदी यानी 1,35,184 हिन्‍दू हैं. वहीं, मात्र 11 फीसदी यानी 16,258 मुस्लिम हैं. इसके अलावा 242 ईसाई, 131 सिख और 385 जैन धर्म के लोग रहते हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Jio का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन – 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट का मौका!
  • आदेश जारी: 7 जुलाई को सरकार ने घोषित किया पूर्ण सार्वजनिक अवकाश!
  • Realme का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹12,999 में पाएं 7000mAh बैटरी और 16GB रैम!
  • 2025 में बुज़ुर्गों के लिए खुशखबरी: 15 जुलाई से मुफ्त ट्रांसपोर्ट योजना की शुरुआत!
  • EPFO की नई पॉलिसी: बिना डॉक्यूमेंट के सीधे ₹3,000/माह पाएं, 1 जनवरी से लागू!

Recent Comments

  1. A WordPress Commenter on Hello world!

Archives

  • June 2025

Categories

  • Uncategorized
©2025 Knowledgenook | Design: Newspaperly WordPress Theme